रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र) उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के अधिकारियों व कर्मचारियों के संभावित आंदोलन तथा हड़ताल के दृष्टिगत विद्युत आपूर्ति व्यवस्था निरंतर बनाए रखने के मद्देनज़र एनटीपीसी रिहंद स्टेशन ने ओबरा पावर हाउस के लिए कुल बारह कर्मचारियों को रविवार की सायं ओबरा विद्युत स्टेशन के लिए रवाना किया। जिनमें एक अपर महाप्रबंधक, छः वरिष्ठ प्रबंधक, एक प्रबंधक व चार अभियंता शामिल है । एनटीपीसी ने यह कदम उत्तर प्रदेश राज विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (उत्तर प्रदेश सरकार का उद्यम) के अध्यक्ष अरविंद कुमार के द्वारा भेजे गए पत्र के अनुपालन में उठाया है।
उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के अध्यक्ष ने एनटीपीसी लिमिटेड के उच्च अधिकारी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि 5 अक्टूबर 2020 को विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समित द्वारा संभावित हड़ताल व आंदोलन किया जा सकता है। विद्युत व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने के लिए कर्मचारियों की कमी न हो। इसलिए उनके मांग पर एनटीपीसी रिहंद ने उक्त कर्मचारियों को ओबरा विद्युत स्टेशन भेजा है