
ओम प्रकाश रावत विंढमगंज (सोनभद्र)
विंढमगंज सोनभद्र स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत केवाल में रेलवे लाइन की पटरी के पास घायल अवस्था में एक वन्यजीव लकड़बग्घा को ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पकड़ कर वन रेंज कार्यालय पर ले आई जिसे प्राथमिक उपचार पशु चिकित्सा अधिकारी तरुण कुमार रवि के द्वारा कराया गया इलाज के दौरान मवेशी डॉक्टर तरुण कुमार रवि ने बताया कि इसे चोट लगी है जिसके कारण पीछे के पैर की हड्डी फैक्चर हो गया है जिसका प्राथमिक उपचार कर दिया गया है वही रेंजर विजेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि केवाल ग्राम पंचायत से होकर गुजरने वाली रेलवे लाइन की पटरी के पास उक्त लकड़बग्घे को ग्रामीणों की सूचना पर वन परिसर में लाया गया है ऐसा प्रतीत होता है कि रात्रि में किसी पहर रेलगाड़ी के द्वारा धक्का लग जाने के कारण घटना हुई होगी इसका उपचार कराया गया है तथा कुछ ठीक हो जाने के बाद रेंजाता के जंगलों में वन टीम के द्वारा ले जाकर छोडवा दिया जाएगा इस मौके पर डिप्टी रेंजर आरके मौर्या लाल चंद कुशवाहा सूबेदार प्रसाद भार्गव सुखाडी कई वनकर्मी में मौजूद थे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal