केवाल गांव में रेल की पटरी के किनारे घायल अवस्था मे मिला लकड़बग्घा, वन विभाग की टीम ने कराया उपचार

समर जायसवाल-

विंढमगंज – थाना क्षेत्र के केवाल गांव में रेलवे लाइन की पटरी के पास घायल अवस्था में एक वन्यजीव लकड़बग्घा को ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पकड़ कर वन रेंज कार्यालय पर ले आई जिसे प्राथमिक उपचार पशु चिकित्सा अधिकारी तरुण कुमार रवि के द्वारा कराया गया इलाज के दौरान मवेशी डॉक्टर तरुण कुमार रवि ने बताया कि इसे चोट लगी है जिसके कारण पीछे के पैर की हड्डी फैक्चर हो गया है जिसका प्राथमिक उपचार कर दिया गया है वही रेंजर विजेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि केवाल गांव से होकर गुजरने वाली रेलवे लाइन की पटरी के पास उक्त लकड़बग्घे को ग्रामीणों की सूचना पर वन परिसर में लाया गया है और उपचार कराया गया है तथा कुछ ठीक हो जाने के बाद रेंजाता के जंगलों में वन टीम के द्वारा ले जाकर छोडवा दिया जाएगा इस मौके पर डिप्टी रेंजर आरके मौर्या, लाल चंद कुशवाहा, सूबेदार प्रसाद, भार्गव सुखाडी, सहित कई वनकर्मी मौजूद रहे।

Translate »