समर जायसवाल-

एक सप्ताह तक रेंज क्षेत्र में चलेगा जागरूकता कार्यक्रम.

अमवार|| बघाडु वन रेंज क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय बघाडु मे आज वन क्षेत्राधिकारी रूप सिंह के द्वारा वन जीव सुरक्षा व संरक्षण सप्ताह का शुभारंभ किया गया, साथ ही साथ भाषण प्रतियोगिता व पुरस्कार वितरण करने का कार्यक्रम किया गया| सुरक्षा व संरक्षण सप्ताह के बारे मे वन क्षेत्राधिकारी रूप सिंह ने विस्तृत प्रकाश डालते हुये बताया कि भारत में वन्यजीव सप्ताह मनाये जाने के निम्न प्रमुख उद्देश्य हैं|
प्रत्येक समुदायों व परिवारों को प्रकृति से जोड़ना।
मानव के अंदर संरक्षण की भावना पैदा करना।
वन्यजीव व पर्यावरण की सुरक्षा के लिए जागरूक रहना।
इस अभियान की उद्देशिका यह है कि हमें हमेशा प्रत्येक वन्यप्राणी, पशु-पक्षियों और पौधों को पूर्ण रूप से सुरक्षा प्रदान करना चाहिए। इसके लिए केन्द्र सरकार ने कुछ क्षेत्रों को अभयारण्य या राष्ट्रीय उद्यान के रूप में भी घोषित किया है। सरकार ने अधिनियम के तहत सभी जंगली जानवरों और पक्षियों आदि के शिकार पर रोक लगाई। सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंध के उल्लंघन के लिए दंड का प्रावधान भी रखा गया। प्रकृति के अनुसार मानव, पर्यावरण और वन्यजीव एक-दूसरे से किसी न किसी रूप में जुड़े हुए हैं। मानव शरीर व मस्तिष्क को स्वस्थ रखने, शुद्ध ऊर्जा प्राप्त करने के लिये पर्यावरण को शुद्ध व साफ सुथरा रखना बेहद ही ज़रूरी है। पर्यावरण से ही मानव का जीवन सम्भव है और पर्यावरण को शुद्ध व साफ-सुथरा रखना है तो वन व वन्यजीवों की सुरक्षा करना ज़रूरी है।इस मौके पर वन दरोगा सर्वेश सिंह, वन रक्षक लवलेश सिंह, सुरेश सिंह सहित अन्य वन कर्मचारी व अध्यापक, ग्रामीण मौजूद रहे|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal