समर जायसवाल-

दुद्धी – 2 अक्टूबर,शुक्रवार को बीआरसी,दुद्धी में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व सादगी एवं ईमानदारी के प्रतीक शास्त्री जी के जन्मदिवस पर संक्षिप्त कार्यक्रम आयोजित हुआ।कोरोना महामारी के मद्देनजर पहली बार शासन के दिशानिर्देशों के अनुसार अल्प संख्या में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क व सेनिटाइजर के साये में सादगीपूर्ण ढंग से कार्यक्रम हुए।

खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री आलोक कुमार यादव ने स्वयं परिसर की सफाई व दोनों महापुरुषों के तैल चित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम की शुरुआत की।इस बाबत श्री यादव ने कहा कि गांधीजी व शास्त्रीजी के विचार आज भी बड़े प्रासंगिक हैं।बापू के स्वच्छता संबंधी अभियान व संदेशों का आज दुनिया पालन कर रही है।दोनों ही महापुरुष सत्य व कर्म के पुजारी थे।केआरपी श्री शैलेश मोहन ने कहा कि गाँधीजी के शिक्षा सम्बन्धी विचार आज भी हम शिक्षकों को प्रेरित करते हैं।महापुरुष द्वय के जीवन का अनुसरण करते हुए ही आदर्श समाज की स्थापना हो सकती है।कार्यक्रम का संचालन अविनाश गुप्ता ने किया।इस अवसर पर एआरपी मनोज जायसवाल,संतोष सिंह,ऋषिनारायन,श्रवण कुमार,नीरज कुमार,प्रधानाध्यापक शकील अहमद,जितेंद्र चौबे,रेनू कन्नौजिया,शगुफ्ता बानो,विभा चौरसिया,ओमप्रकाश,तत्सत तिवारी,दिलीप, पीयूष आदि उपस्थित थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal