सोनभद्र।पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा जनपद में अवैध मादक पदार्थो की बिक्री की रोकथाम/बरामदगी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 02 अक्टूबर 2020 को ओबरा पुलिस द्वारा 04 अभियुक्तों छोटू जायसवाल पुत्र भगवान दास, शिव कुमार यादव उर्फ पखण्डू पुत्र बुधिराम यादव निवासीगण बलुआ टोला, बड़क उर्फ राधेश्याम जायसवाल पुत्र भगवान दास एवं सुनीता उर्फ गुड्डन पत्नि बडक उर्फ राधेश्याम निवासीगण भोगा सिंह चौराहा, चोपन रोड, थाना ओबरा सोनभद्र (03-पुरूष व 01-महिला) को गिरफ्तार कर

उनके पास से कुल-500 ग्राम हीरोइन (कीमती-50,00,000/रू0 लगभग) बरामद कर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही किया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal