क़स्बे में रही गांधी जयंती की धूम ,याद किये गए राष्ट्रपिता व शास्त्री

समर जायसवाल-

दुद्धी/सोनभद्र|क़स्बे में आज 2 अक्टूबर गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती की धूम रही जगह जगह ध्वजारोहण कर महात्मा गांधी को याद कर उन्हें नमन किया गया और उनके आदर्शों पर चलने की अपील की गई।


आज शुक्रवार की तड़के सुबह तहसील परिसर में एसडीएम रमेश कुमार के नेतृत्व में साफ सफाई अभियान चलाया गया , शिवाजी मराठा तालाब पर तहसीलदार सुरेश शुक्ला ,नायब तहसीलदार सूर्यबली मौर्या व अधिशाषी अधिकारी भारत सिंह ने संयुक्त रूप से स्वछता अभियान चलाया, अधिकारियों ने हाथों में झाड़ू लिए अधिकारियों ने स्वयं तालाब के घाटों की साफ सफाई की।इसके बाद विभिन्न वार्डों में अपने निर्देशन में साफ सफाई अभियान चलवाया और अपने नेतृत्व में नगर की सफाई का जायजा लिया।उधर क़स्बे के सभी सरकारी व गैरसरकारी संस्थानों में भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनाई गई और उनके आदर्शों को आत्मसात कर उनके बताए हुए पथ पर चलने की अपील की गई।तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी रमेश कुमार ,कोतवाली में पुलिस क्षेत्राधिकारी राम आशीष यादव , ब्लॉक मुख्यालय पर बीडीओ रमाकांत सिंह , दुद्धी रेंज ऑफिस में रेंजर दिवाकर दुबे, बघाडू रेंज ऑफिस रेंजर रूप सिंह के साथ सरकारी व गैरसरकारी शिक्षण संस्थानों में भी ध्वजारोहण कर आज का दिन राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया तथा महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर धूप आदि जलाकर उन्हें याद किया गया और दोनों महापुरुषों के जीवनी पर प्रकाश डाल उनके आदर्शों को बतलाया गया।

कैप्शन: दुद्धी में मराठा शिवाजी तालाब के घाटों की सफाई करते तहसीलदार सुरेश शुक्ला ,नायब तहसीलदार सूर्यबली मौर्य व अधिशाषी अधिकारी भारत सिंह |

Translate »