(म्योरपुर/पंकज सिंह)

म्योरपुर सी.एच.सीअधीक्षक शीशिर श्रीवास्तव ने शुक्रवार को परिसर में ध्वजारोहण कर महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री के फोटो पे माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर मनाया जयंती.और मरीजों को किए फल वितरण और अपने स्टाफो के बीच गांधी जी व शास्त्री जी के जीवन शैली पर प्रकाश डालते हुए डा.श्रीवास्तव ने कहा कि गांधी जी के असाधारण व्यक्तित्व व साधनापूर्ण जीवन ने विश्व को शांति, अहिंसा और सद्भाव का मार्ग दिखाया स्वदेशी के उपयोग को बढ़ाने के उनके स्वप्न को पूर्ण करने के लिए आज पूरा देश आत्मनिर्भर भारत के

संकल्प के साथ स्वदेशी को अपना रहा है.भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी का सादगीपूर्ण, दूरदर्शी व निडर व्यक्तित्व पूरे देश को प्रेरित करता है। उनके हिमालय जैसे मजबूत नेतृत्व और ‘जय जवान जय किसान’ के ओजस्वी नारे ने भारत की समृद्धि व सुरक्षा के दो सबसे बड़े स्तंभ किसानों और जवानों को सशक्त किया है.इस दौरान डा.राजन सिंह. डा.आत्माशील.उमाशंकर पांडे. विरेन्द्र कुमार.अजय कुमार. संतू राम.राजेश.हरिगेंद.अमित.धीरज.सौरभ.दीपक.शलीम.सरोज सिस्टर.नीलम.तृष्णा.श्रंध्दा एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहे.।।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal