परिषदीय अध्यापकों की प्रेरणा से शुरू हुई पहल
अभवग्रस्त बच्चो को दी जा रही आन लाइन शिक्षा
(म्योरपुर-पंकज सिंह)
म्योरपुर विकास खण्ड क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में कोरोनाकाल के दौरान परिषदीय विद्यालयो में अध्यनरथ सभी बच्चो को ऑन लाईन पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध न होने के मर्म को अनुभव कर परिषदीय विद्यालयों में
सेवारत रश्मि गुप्ता,रेनू मौर्या,इक़रार हुसैन,द्वारा अनोखी पहल की गई उक्त अध्यापकों ने पाया कि क्षेत्र के ग्रामीण दो वर्गों में विभाजित है आर्थिक रूप से सम्पन्न वर्ग आन लाईन शिक्षा अपने बच्चो को उपलब्ध कराने ने सक्षम है वही वंचित वर्ग इस सुविधा का लाभ नही ले पा
रहा है इस दशा में उक्त लोगो ने अनोखी पहल कर मनरहवा टोला गांव के रामजीत रामविलास व कु0 शीला को मोहल्ला पाठशाला चलाने के लिये प्रेरित कर इसका शुभारंभ किया जिसका लाभ वंचित वर्ग के बच्चो को मिलने से अभिभावकों में हर्ष ब्याप्त है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal