बीजपुर (रामजियावन गुप्ता) पेपर खपत को कम करने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए एनटीपीसी रिहंद स्टेशन में सोमवार को डीजीटीकरण स्टेशन का शुभारंभ स्टेशन के प्रशासनिक भवन में किया गया । इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित महाप्रबंधक (टी एस) द्व्यय ई नन्द किशोर व ए के पपनेजा ने कार्यालय के अभिलेखों के डीजीटीकरण का शुभारंभ फीता काट कर किया । डीजीटीकरण स्टेशन के खुल जाने से कार्यालय के अभिलेखों का डीजीटीकरण होने से निश्चित ही पेपर की बचत होगी साथ ही साथ कार्यालय के अभिलेख सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित रहेंगे ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से अपर महाप्रबंधक (आई टी) दीपक कुमार त्रिपाठी, वरिष्ठ प्रबंधक (आई टी) बी आर एस कुशवाहा, वरिष्ठ प्रबंधक (आई टी) अश्विनी कुमार, प्रबंधक (आई टी) रीना कुमारी व उप प्रबंधक (आई टी) शशांक शंकर खरे आदि उपस्थित रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal