संजय सिंह/ दिनेश गुप्ता
चुर्क सदर ब्लॉक राबर्टसगंज के साहिजन खुर्द मे चुन्नी यादव के घर के पास एक हैंडपंप पिछले तीन वर्ष से खराब चला आ रहा इण्डिया मार्का हैण्डपम्प जल निगम द्वारा तथा नहीं ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा सही नही कराया गया है। मोहल्लेे वालों ने नल को किसी दूसरे स्थान पर लगवाये जाने की मांग की है।
यह हेण्डपम्प सहिजन खुर्द में चुन्नी यादव के मकान के नजदीक लगा हुआ इण्डिया मार्का हैण्डपम्प लगभग 3 वर्ष पूर्व खराब हो गया था। नल को सही कराये जाने के लिये मोहल्ले वालो ने ग्राम प्रधान सेक्रेटरी यहां तक की मुख्यमंत्री पोर्टल से लेकर
उच्चाधिकारियों से नल को सही कराये जाने की गुहार लगायी। इस सब के वावजूद हैण्डपम्प ज्यों का त्यों खराब चला आ रहा है। जिससे पास पड़ोस के लोगो को पेयजल लाने के लिये काफी दूर तक जाना पड़ता है। मोहल्ले के चुन्नी यादव, कान्ता यादव, अजय, विजय, सुनील, चंद्रिका ,कुंदन, रवि, महेश चन्द्र, नरेश कुमार, आदि ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर लिखे गए पत्र में नल को शीघ्र से शीघ्र सही कराये जाने एवं नल को किसी दूसरे स्थान पर लगाये जाने की गुहार लगायी है लेकिन सभी सम्बन्धित अधिकारी मौन धारण किए हुए है
ग्राम पंचायत अधिकारी राकेश कुमार द्विवेदी का कहना है कि वह हेण्डपम्प रिबोर के योग्य है ग्राम पंचायत के खाते में पैसा नहीं है पैसा के अभाव में रिबोर नही हो पा रहा है पैसा आने पर ही रिबोर हो पाएगा