मांगों को लेकर किया प्रदर्शन जताया

सोनभद्र। बीटीसी, डीएलएड संयुक्त मोर्चा संघ के छात्रों द्वारा तृतीय सेमेस्टर का परीक्षा संपन्न ना होने को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

वही प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह व अनंत प्रताप सिंह के नेतृत्व में दर्जनों बीटीसी प्रशिक्षुओं ने बताया कि करोना माहामारी के चलते तृतीय सेमेस्टर परीक्षा संपन्न नहीं हो पाई थी, जबकि हम लोगों का प्रशिक्षण 5 जुलाई को समाप्त हो चुका था। शासन द्वारा 9 सितंबर को तृतीय सेमेस्टर व चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा अक्टूबर में कराने का फैसला लिया गया। 16 सितंबर को एक आदेश जारी किया गया जिसमें सिर्फ और सिर्फ उन्हीं शिक्षकों को प्रोन्नत करने की बात कही गई जिनकी प्रथम व द्वितीय सेमेस्टर में सभी विषयों में पास हो। प्रथम व द्वितीय सेमेस्टर में जिन भी प्रश्नों की एक या दो सब्जेक्ट में बैक लगा है उनके लिए कोई भी दिशा-निर्देश नहीं जारी किया गया जबकि यूजीसी द्वारा तय किए गए मापदंडों में एक या दो सब्जेक्ट में बैंक वाले सभी अभ्यर्थियों को प्रोन्नत करने की बात कही गई है इस स्थिति में डीएल ले 2018 बैच के लगभग 70000 छात्रों का भविष्य अंधकार में लटक गया है क्योंकि उनके लिए कोई भी स्पष्ट दिशानिर्देश नहीं जारी हुआ है जिलाधिकारी महोदय का ध्यान आकर्षित करते हुए मामले में संज्ञान लेने को प्रशिक्षुओं ने आग्रह किया।

Translate »