
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) म्योरपुर ब्लाक के जरहा न्याय पंचायत के सभी संकुल में सोमवार को प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों पर जन पहल कार्यक्रम के तहत लाइव रेडियो प्रसारण ग्रामीण अभिभावकों को सुनाया गया l इस दौरान क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय ,उच्च प्राथमिक विद्यालय बीजपुर ,डोडहर ,सिरसोती,
नेमना ,जरहा ,अनजानी ,
धरतीदान आदि सभी स्कूलों पर प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों के सहयोग से रेडियो प्रसारण पर अभिभावकों को जोड़कर स्कूल के प्रति उनके कर्तव्यों का ज्ञान कराया गया l
संकुल शिक्षक अजय कुमार गुप्ता एवं विनोद दुबे ने बताया कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय लखनऊ के निर्देशानुसार निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के धारा 21 के अन्तर्गत गठित विद्यालय प्रबन्ध समितियों के कार्य,कर्तव्यों और दायित्वों के सम्बन्ध में जन समुदाय को जागरूक करने के उद्देश्य से जन पहल रेडियो कार्यक्रम के कुल 52 एपिसोड प्रसारित किया जा रहा है जिसका आयोजन सभी विद्यालयों पर शिक्षकों के सहयोग से संपन्न किया गया l संकुल शिक्षक पंकज कुमार वैश्य ने बताया कि विद्यालय प्रबंध समिति जन पहल कार्यक्रम से पूरी तरह से प्रभावित होते हुए अपने

उत्तरदायित्व एवं कर्तव्यों के प्रति अवगत हुआ गया l उक्त अवसर पर प्रधानाध्यापक आशा रानी ,संध्या सिंह ,सुमन वर्मा , कुसुम , सुमित्रा देवी ,अर्चना विश्वकर्मा ,शिक्षक मनोज कुमार दुबे ,नारायण दास गुप्ता ,पूजा यादव ,रविंद्र श्रीवास्तव ,सादिक हुसैन ,ज्वाला प्रसाद विश्वकर्मा ,राम सजीवन जायसवाल सहित सभी लोग उपस्थित रहे l
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal