रामजियावन गुप्ता/बीजपुर ( सोनभद्र ) स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत डोडहर में रविवार को खेल खेल के दौरान बच्चों के विवाद में दो पक्षों में सुरु हुई कहासुनी से मारपीट में बदल गयी। दोनों पक्षों द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर पुलिस ने प्रथम पक्ष से 02 व द्वितीय पक्ष से कुल 03 आरोपियो पर एनसीआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार डोडहर निवासिनी आसमती पत्नी साजन की तहरीर पर वहीं के निवासी दूधनाथ पुत्र जवाहिर व जंजीर पुत्र बीरबल तथा उसी ग्रामपंचायत की निवासिनी मुनिया पत्नी दूधनाथ के तहरीर पर पड़ोस के निवासी जूझन, चरेर व रवि पुत्रगण गुलाब के खिलाफ एन सी आर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। बताया गया कि बच्चे खेल रहे थे कि इसी बीच किसी बात को लेकर मारपीट करने लगे जिसके बचाव में परिजन भी कूद पड़े और थोड़ी देर में देखते ही देखते दोनो तरफ से मारपीट शुरू हो गयी। किसी तरह लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal