भारी विरोध और हंगामे के उपरांत अन औपरिक रूप से रहने वालों का खाली कराया गया कांशीराम आवास

भारी गहमागहमी के बीच खाली कराए गए आवास

चोपन /सोनभद्र (अरविन्द दुबे) बीते शनिवार को मान्यवर काशीराम शहरी गरीब आवास योजना के अन्तर्गत हाईडील कॉलोनी एवं बैरियर पर बनाये गये आवासों में अवैध रूप से रहे रहे लोगों के आवासों को खाली कराने के लिए अधिकारियों द्वारा 2 दिन की समयावधि दी गई थी जिसके उपरांत आज सोमवार को लगभग 10:00 बजे अधिकारी अपने दल बल के साथ हाइडिल कालोनी एवं बैरियर स्थित मान्यवर कांशीराम आवास पर पहुंचे दोनों जगह मिलाकर लगभग चार दर्जन से उपर आवास खाली कराया गया आवास खाली कराने के दौरान अधिकारियों को काफी विरोध का सामना करना पड़ा आवास को खाली कराते समय बाकायदे वीडियोग्राफी भी कराई गई वही आवास में रह रहीं महिलाओं द्वारा इसके विरोध में वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग को जाम कर आवास की मांग करने लगी जैसे ही इस बात की जानकारी पुलिस प्रशासन को हुई तो तत्कालथाना प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार तिवारी मौके पर पहुंचकर प्रदर्शन कर रही महिलाओं को समझा-बुझाकर मुख्य मार्ग को बहाल कराया

लेकिन प्रदर्शन कर रही महिलाओं द्वारा पुनः सोन नदी के जलधारा में खड़ा होकर प्रदर्शन करने लगी इसके बाद पुनःथाना प्रभारी निरीक्षक द्वारा दोबारा किसी तरह से समझा बुझाकर महिलाओं को नदी से बाहर निकाला, वही इस बाबत जब तहसीलदार रवि प्रजापति से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई जिला अधिकारी के आदेश पर किया जा रहा है आवास में रह रहे लोगों द्वारा प्रार्थना पत्र लेकर पात्र अपात्र का चयन करने के उपरांत आवास आवंटन कर दिया जाएगा कार्रवाई के दौरान अधिशासी अधिकारी महेंद्र कुमार सिंह, अधिशासी अधिकारी डुडा, कस्बा इनचार्ज अवधेश कुमार यादव अपने दल बल के साथ मौजूद रहे । अब बड़ा सवाल यह भी है कि इस कोरोना काल मे कुछ ऐसे जरूरत मन्द जो दसकों से चोपन नगर में निवास कर रहें किन्तु रहने का अन्य कोई विकल्प नही है उनके साथ नौजत एवं शिशु अवस्था के बच्चे भी हैं कुछ को बृद्ध माँ बाप को भी साथ रखना है जो आवांटन के समय किन्ही कारणों से नही मिल सका था। उनके हेतु तत्काल कोई निजात दिलाना भी चुनौती है । जिसके लिए अगली प्रक्रिया जल्द लागू होगी।

Translate »