जर्जर चकरोड के मरम्मत को लेकर सरौली के ग्रामीणों का प्रदर्शन

घोरावल।युवक मंगल दल के कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों द्वारा घोरावल ब्लाक के सरौली ग्राम पंचायत में सोमवार को जर्जर चकरोड के मरम्मत को लेकर प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की।

उन्होंने जल्द चकरोड मरम्मत किये जाने की मांग की युवक मंगल दल के जिलामहामंत्री मनोज कुमार दीक्षित व सामाजिक कार्यकर्ता रमेश पाल ने बताया कि सरौली पाल बस्ती में से होते हुए सजीवन पाल के घर के तरफ जाने वाले चकरोड का हाल खस्ता है।जिसकी लम्बाई लगभग एक किलोमीटर है।जगह जगह बड़ा बड़ा गड्ढा बना हुआ है।जिसमे पानी जुट जाता हैं।लगभग बीस वर्षों से इसका निर्माण कार्य न कराए जाने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है ।ग्रामीण राजकुमार पाल ने बताया कि कितने ग्राम प्रधान आये और चले गए लेकिन अभी तक इस मार्ग का निर्माण कार्य दुरुस्त नही हो सका इस मार्ग से लगभग पचासों की संख्या में रोज लोगो का आना जाना होता हैं।यदि कभी भी आपात स्थिति में किसी को बाजार लेकर जाना होता है तो खाट का सहारा लेना पड़ता हैं।उन्होंने बताया कि कुछ दूर खड़ंजा लगा हुआ है लेकिन उसका हाल भी बदहाल है बरसात के समय मे खड़ंजा नाम मात्र ही रह जाता हैं।उसपर मिट्टी अपना पाँव पसार लेता है जिससे स्कूली बच्चे भी कई बार फिसलकर गिर चुके हैं और गम्भीर चोटें भी आ चुकि है।खड़ंजा पर ग्रामीणों के घर का पानी भी बहकर आ जाता हैं जिससे काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता हैं यदि खड़ंजे के एक भाग में नाली बनाकर मुख्य संपर्क मार्ग के नाली में जोड़ दिया जाता तो रास्ता सुगम हो जाता उक्त अवसर पर अशोक पटेल सजीवन पाल किशोरी पाल विश्वनाथ पाल शेखर विश्वकर्मा उन्नर गुप्ता कमलेश पाल छेदी पाल प्रभा देवी इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Translate »