सोनभद्र।भारतीय जनता पार्टी सोनभद्र द्वारा आयोजित आठ मण्डलों की फिजिकल बैठक राबर्ट्सगंज विधानसभा कि पांच मण्डल चतरा, नगवां, चुर्क, डाला, राबर्ट्सगंज नगर व घोरावल विधानसभा कि तीन मण्डल शिवद्वार, मधुपुर, शाहगंज कि बैठक राबर्ट्सगंज जिला कार्यालय पर सम्पन्न हुयी।
बैठक में बतौर मुख्यअतिथि काशी क्षेत्र के क्षेत्रिय अध्यक्ष महेश चन्द्र श्रीवास्तव मौजूद रहे बैठक का शुभारंम्भ पं0 दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर मुख्यअतिथि महेश चन्द्र श्रीवास्तव भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चैबे क्षेत्रिय उपाध्यक्ष रमेश मिश्रा, सदर विधायक भूपेश चैबे पुष्प अर्पित कर की।
बैठक कि अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चैबे व संचालन जिला महामंत्री रामसुन्दर निषाद ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुये मुख्यअतिथि क्षेत्रिय अध्यक्ष महेश चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास के मुद्दे पर ही बात करती है, और किसी भी तरह कि अनियमितता न हो उसके लिए हमेशा तैयार रहती है, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ऐतिहासिक फैसले लिए गये सीएए कानून लाकर बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल कि वर्षो से चले आ रहे कश्मीर मुद्दे को भी समाप्त किया धारा 370 हटाकर वहां पर हिन्दू भाइयों और अन्य धर्म वालांे को एक नई जीवन जीने कि इच्छा शक्ति प्रदान कि ऐतिहासिक फैसले से विपक्षियों में खलबली मच गई उनकी दुकाने बंद हो गयी और उनके पास कोई और मुद्दा नही रह गया भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं कि पार्टी है भाजपा संगठन कार्यकर्ताओं के बल पर चलती है और बैठक में महत्वपूर्ण कार्यकर्ता बैठे हुए है आप सभी कार्यकर्ता आज से ही केन्द्र में नरेंद्र भाई मोदी की सरकार व प्रदेश में योगी जी सरकार द्वारा लिए गये ऐतिहासिक फैसलों को जनता के बीच में रखे ।
बैठक कि अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चैबे ने बैठक में संगठनात्मक वृत्त लिया तथा आये हुए सभी मण्डलों के मण्डल अध्यक्ष सेक्टर प्रभारी, सेक्टर संयोजक व मण्डल पदाधिकारिंयो से आवाह्न किया कि आप लोग अपने बूथ और सेक्टर मण्डल को मजबूत करें और बूथ मजबूत रहेगा तो अपना संगठन मजबूत होगा सेवा सप्ताह के बारे में कार्यकर्ताओं द्वारा किये गये कार्यो को विस्तार से चर्चा करते हुए मुख्यअतिथि का धन्यवाद ज्ञापित किया।
बैठक में मुख्यरुप से राबर्ट्सगंज विधानसभा के सदर विधायक भूपेश चैबे नगर पालिका चेयरमैन विरेन्द्र कुमार जायसवाल भाजपा जिला मंत्री संतोष शुक्ला,कमलेश चैबे,भूपेन्द्र सिंह नगवा मण्डल प्रभारी क्षेत्रिय उपाध्यक्ष रमेश मिश्रा, नगवा मण्डल अध्यक्ष महेश्वर खरवार, चतरा मण्डल अध्यक्ष राजबहादुर सिंह, राबर्ट्सगंज नगर के प्रभारी रामलखन सिंह, नगर मण्डल अध्यक्ष बलिराम सोनी, चुर्क मण्डल प्रभारी गोविन्द यादव मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र पाण्डेय, डाला मण्डल प्रभारी तिरथराज पूर्व विधायक मण्डल अध्यक्ष दीपक दूबे व घोरावल विधानसभा के मण्डल अध्यक्ष सुनील चैबे, शाहगंज मण्डल प्रभारी शितला आचार्य व मण्डल अध्यक्ष दिलिप मौर्य, मधुपुर मण्डल प्रभारी आलोक सिंह व मण्डल अध्यक्ष सुनील पटेल, जिला मिडिया प्रभारी आदि उपस्थित रहे।