गांव में मगरमच्छ आने से ग्रामीणों में हड़कम्प

(म्योरपुर/पंकज सिंह)

म्योरपुर क्षेत्र अंतर्गत किरवानी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सुबह सुबह गांव में एक विशालकाय मगरमच्छ आकर दहाड़ मारने लगा मगरमच्छ के दाहाड़ से ग्रामीण भयभीत हुए हो घर मे तथा छत पर चहड़ गयव ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना म्योरपुर वन विभाग को दिया सूचना पर पहुँची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को रस्सी व लकड़ी से बांध कर काबू

किया तब कहि ग्रामीणों ने राहत की सांस ली मगरमच्छ को देखने के लिये ग्रामीणों का हुजीम उमड़ पढ़ा गांव के मनमोहन ने बताया कि गांव के बगल में ही रिहन्द जलाशय है जिस कारण मगरमच्छ आ गया होगा इससे पहले गांव में कभी मगरमच्छ नही आया आज एकाएक आने से आश्चर्य की बात है वन विभाग की टीम की

सराहना करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि वन विभाग की टीम समय से नहीं पहुंचती तो किसी पर भी मगरमच्छ हमला कर सकता था लेकिन अच्छा यही रहा कि तत्काल सूचना पाते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर मगरमच्छ को पकड़ा जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली वही वन क्षेत्रीय अधिकारी राजेश सोनकर ने बताया कि गांव में मगरमच्छ आने की सूचना ग्रामीणों

द्वारा मिलने के बाद आनन फानन में एक टीम बना मौके पर भेजा गया टीम ने सुरक्षित मगरमच्छ को पकड़ गांव से दूर पुनः रिहन्द जलाशय में सावधानी पूर्वक छोड़ दिया है।टीम में वन दरोगा विजेंद्र कुमार सिंह,साजिद खान,विधा शंकर पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

Translate »