बंदरो के आतंक के प्रभावित लोगों ने किया प्रदर्शन

वैनी/सोनभद्र( सुनील शुक्ला ) रायपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत वैनी में बंदरों के आतंक से त्रस्त हो कर वैनी के ग्रामीण व बाजार वासियों ने धिरेन्दर पटेल व पवन सिंह पटेल के नेतृत्व में रविवार के दिन किया प्रदर्शन। और प्रदर्शन कारियो के द्वारा बताया गया कि आये दिन बंदरो के द्वारा कोई न कोई को रोजाना काट दे रहे हैं। जिससे गाव और बाजार के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।

और ग्रामिणो द्वारा बताया गया कि शासन प्रशासन से एक माह के अंदर बंदरौ को जंगल विभाग के लोगों द्वारा बंदरो को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया जाए। नही तो ग्राम पंचायत वैनी के ग्रामीण और बाजार वासी बंदरो को भगाने के लिए
बंदर भगाओ अभियान चलाया गया जिसमें समस्त गांव वाले एकजुट होकर इसका समर्थन किया है इस विषय को लेकर माची रेंज के रेंजर से बात भी किया गया तो कुछ भी बोलने से इनकार कर दि। जिसमें वैनी के ग्रामीणों में बहुत ही आक्रोश का माहौल बना है और गांव वाले चेतावनी देते हुए शासन एवं प्रशासन को लगभग 1 महीने का समय दीया है कि पूरे बंदरों को पकड़ के कहीं दूर जंगल में छोड़ दिया जाए नहीं तो ग्रामीण उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे
जिसका शासन प्रसाशन का पुरा जिमेदारी होगी। प्रदर्शन करने वालों में श्याम नारायण प्रभु नारायण बिहारी पटेल श्री राम पटेल गोपाल पटेल रुपेश राजेश पटेल संदीप अवधेश सेठ रंजीत चौधरी अभिषेक पटेल विवेक पटेल रमेश सोनी श्याम सुंदर प्रजापति नूर ए आलम अनुराग एवं गांव के समस्त नागरिक उपस्थित रहे।

Translate »