25 दिवसीय योग शिविर में नि:शुल्क ब्लड प्रेशर की जांच कराई गई

सोनभद्र।25 दिवसीय योग शिविर रावर्टसगंज सोनभद्र में आज पतंजलि योग समिति जिला कार्यकारिणी सदस्य/ प्रमुख योग शिक्षक सुनील श्रीवास्तव जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर प्रातः कालीन योग सत्र का प्रारंभ किया गया|
प्रातः कालीन योग सत्र में योगाभ्यास सुनील जी द्वारा द्वारा लिया गया|

उपस्थित योग अभ्यर्थियों तथा योग साधकों को अष्ट चक्र नव द्वार पर चर्चा करते हुए व्याख्यान दिया गया साथ ही आठों प्राणायाम कराया गया तथा उससे होने वाले लाभ के बारे में बतलाया गया|

प्रमुख योग शिक्षक/ पतंजलि योग समिति के नगर महामंत्री धनंजय जी द्वारा पेट व पीठ के बल लेटकर किए जाने वाले आसनों को कराते हुए उससे होने वाले लाभ के बारे में बतालाया गया, अंत में शांति पाठ के साथ आज के प्रथम सत्र का समापन हुआ|
योग शिविर में डॉ मनोज चौधरी जी द्वारा उपस्थित योग साधकों का ब्लड प्रेशर का जांच नि:शुल्क किया गया|
उपस्थित सभी लोगों से आग्रह किया गया कि आप सभी लोग अपने नियमित दिनचर्या में योग को अवश्य शामिल करें|
योग अभ्यर्थी के रूप में शनी श्रीवास्तव, रामजतन ,दीपक ,अनुराग, मुकेश ,अभय कांत ,योग साधकों में रामसेवक, मनोज , रामबाबू अशोक वीरेंद्र ,रमाशंकर ,अमरेश अजय ,चंद्रबहादुर ,हेमेंद्र ,अनिल ,लक्ष्मी नारायण ,तेज नारायण ,महेंद्र ,सतनाम समेत तमाम योग साधक उपस्थित रहे|

Translate »