समर जायसवाल-
दुद्धी – कोतवाली क्षेत्र के मझौली गांव की एक नाबालिग किशोरी को भगा ले जाने के मामले में कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि
किशोरी की माँ केशरी प्रभा पत्नी वीरेंद्र कुमार निवासी मझौली ने पुलिस को दिये तहरीर में यह आरोप लगाया है कि 21 सितंबर को उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर अनिल कुमार पुत्र राजकुमार निवासी गंभीरपुर ,गोविंदपुर अनिल के बहनोई यह दोनों व्यक्ति भगा कर ले गए। वहीं इस कार्य मे मेरी भाभी रानी देवी पत्नी अनिल कुमार निवासी मझौली और सोनू पुत्र अज्ञात निवासी गंभीरपुर ,म्योरपुर ने भी सहयोग किया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 363, 366, 120बी के तहत मुकदमा दर्ज कर, मामले की जांच में जुट गई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal