एम्बुलेंस न मिलने से महिला ने घर पे दिया बच्चे को जन्म

चार धण्टे इन्तेजार के बाद भी नही पहुच सकी एम्बुलेंससमय पर अस्पताल न पहुचने से महिला ने तोड़ा दम एम्बुलेंस न मिलने से घर पर ही कराया गया था प्रसव पंकज सिंह@sncurjanchalम्योरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत परनी के हरिजन बस्ती के पास स्वास्थ्य विभाग की उस समय पोल खुल गई जब फोन करने के 4 घंटे बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंच सकी एम्बुलेंस न मिलने से घर पर ही महिला ने बच्चे को जन्म दिया था एक ओर सुबे मुखिया योगी आदित्य नाथ आम जन मानस को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा देने के लिये विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं चला रहे है वही जमीन पर योजनाएं दम तोड़ती नजर आ रही है।जिसका जीता जागता उदाहरण ग्राम पंचायत परनी में देखने को मिला मृतिका के पति रमाशंकर गोड़ ने बताया कि कल दोपहर मेरे पत्नी को प्रसव पीड़ा बहुत तेज होने लगा मैं तुंरन्त 102 एम्बुलेंस पर फोन लगा एम्बुलेंस की मांग किया पर फोन रिसीव करने वाले ने कहा कि 20 मिनट में एम्बुलेंस आपको मिल जाएगी पर एक धण्टे बीतने के बाद भी एम्बुलेंस नही आया तो मैं गांव की आशा रीना को बताया आशा द्वारा पुनः 102 एम्बुलेंस को फोन लगाया गया तो फोन रिसीव करने वाले ने बताया कि एम्बुलेंस जिला अस्पताल गयी है चार धण्टे लगेंगे फिर 108 एम्बुलेंस को फोन लगाया तो फोन रिसीव करने वाले ने कहा दो घण्टे के बाद एम्बुलेंसमिलेगी इसी दौरान महिला ने बच्चे को जन्म दिया जन्म के बाद जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ्य थे कुछ देर पर महिला को बल्ड़िंग ज्यादा होने लगी साधन खोज रहे पति ने ग्राम प्रधान मनोज यादव को मामले की जानकारी दिया ग्राम प्रधान ने तुंरन्त एक गाड़ी रमाशंकर के घर भेजा जहाँ से आनन फानन में महिला को म्योरपुर सीएचसी आया जाने लगा रास्ते मे ही महिला बेहोश हो गयी अस्पताल पहुचते ही चिकित्सको ने महिला को देखते ही मृत धोषित कर दिया सीएचसी के डॉक्टर डी.के ने बताया कि मृतिका का नाम सोनकुवार पत्नी रमाशंकर गोड़ उम्र 32 वर्ष है परिजनों द्वारा महिला को मृत अवस्था मे लाया था उन्होंने बताया कि एम्बुलेंस की मॉनेटरिंग लखनऊ से होती है सीएचसी अधीक्षक द्वारा लेटर शाशन को लिखा गया है।

Translate »