भाजपा मण्डल दुद्धी के कार्यकर्ताओं के द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती बूथ स्तर पर मनाई गई

समर जायसवाल-

दुद्धी। आज भारतीय जनता पार्टी मण्डल दुद्धी के समस्त 67 बूथों पे “एकात्म मानवाद” के प्रेणता भारतीय जनसंघ के संस्थापक स्वर्गीय श्री पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्मतिथि दुद्धी मण्डल के सेक्टर दुद्धी प्रथम,दुद्धी द्वितीय,बीडर,रजखड़,मझौली,कटोन्धी,झारो,डूमरडीहा,रंनु,बघाडु, दिघुल,धनोरा,जाबर,खोखा में पड़ने वाले समस्त 67 बूथों पे पुष्प अर्पित कर जयंती मनाई गई!इस दौरान इस कार्यक्रम के सेक्टरवार अतिथि नंदलाल अग्रहरी,दिनेश अग्रहरी,रामेस्वर रॉय,वरुण जौहरी,सुरेंद्र प्रताप सिंह सुरेंद्र अग्रहरी,कलावती देवी,बिपिन बिहारी,मनोज सिंह बबलु,दिलीप पांडे,अंजनी जायसवाल,राहुल अग्रहरी,ओम प्रकाश मिश्रा,सुमित सोनी,दीपक गुप्ता,मोनू सिंह, मनीष जायसवाल,श्याम बिहारी,मनोज तिवारी,सुभेष मौर्या,संगम गुप्ता,डॉ०रामराज गोंड़,ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का जन्म 25 सितंबर 1916 में मथुरा जिले में हुआ था पंडित जी संघ के आजीवन प्रचारक रहे है,जब डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के अध्यक्षता में जनसंघ की स्थापना हुई थी उपाध्यक्ष जी जब इस दल के महामंत्री बने एक अधिवेशन में 15 प्रस्तावों में से 7 उपाध्याय जी ने प्रस्तुत किये !

डॉ०मुखर्जी ने उनकी कार्यकुशलता और क्षमता से प्रभावित होकर कहा कि “यदि मुझे दो दीनदयाल मिल जाये,तो मै भारतीय राजनीति का नक्शा बदल दु ! उपाध्याय जी एकात्म मानववाद विचारधारा से थे उनका कहना था कि देश के अंतिम व्यक्ति तक हर सुविधा का लाभ पहुँचना चाहिए!हाल में ही केंद्र सरकार ने मुगलसराय जंक्शन का नाम दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन कर दिया!आज उन्हें के मार्ग पर हम सब कार्यकर्ता चलते हुए उनकी जयंती बूथ स्तर पर मना रहे है और श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे है!इस दौरान मण्डल मंत्री अंशुमान रॉय,मण्डल कोषाध्यक्ष अरुण साहनी, सेक्टर संयोजक राजीव कुमार,रूपेश जौहरी,विवेक गुप्ता,मनोज पटेल,रूप नारायण,आईटी संयोजक भोलू जायसवाल,विनोदवादी,अखिलेश कुमार,डॉ०सुनील गुप्ता,बूथ अध्यक्ष आकाश जायसवाल,भानु,शुभम सोनी,मनोज पांडे,दिग्गज जौहरी,विकास मद्देशिया,गोपाल अग्रहरी,अमित जौहरी,अनिल कुशवाहा,सुरेंद्र,योगेंद्र अकेला,कुंदन कुमार,शैलेश जायसवाल,प्रभाकर प्रजापति, सहित समस्त बूथों पर भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे!!

Translate »