सिर कटी लास का हुआ खुलासा धर्म परिवर्तन को लेकर हुई युवती की नृशंश हत्या पति ही निकला हत्यारा

चोपन/सोनभद्र(अरविन्द दुबे) बीते 21 सितम्बर अज्ञात युवती की नृशंश हत्या का हुआ खुलासा पति ही निकला कातिल धर्म परिवर्तन न करना युवती के लिए पड़ा महंगा । बताते चले की सोमवार के सायं 4 बजे चोपन प्रितनगर स्थित फारेस्ट पहाड़ी में स्थानीय लोगों द्वारा एक युवती की लाश क्षत विच्छत स्थिति में देखी गई जिसके तुरन्त बाद सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई सूचना पाकर मौके पर पहुँचे चोपन थाना प्रभारी नवीन तिवारी मय फोर्स जब मृतिका के समीप घटना स्थल गए तो दृश्य देख हर कोई आवाक रह गया किशोरी के सर धड़ से अलग देखा गया जिसके बाद सर्वप्रथम तो युवती की शिनाख्त करने का प्रयास किया गया । सुरुवात में तो मृतिका की पहचान होने में काफी मसक्कत करनी पड़ी जिसके लिए पुलिस को मीडिया सेल के माध्यम शोशल मीडिया तक का उपयोग करना पड़ा इस दौरान पता लगा कि मृतिका स्थनीय नगर की ही निवासी है ।

जिसके उपरान्त मृतिका के पिता द्वारा उसकी शिनाख्त की पुष्टि भी की गई और उन्हों ने बताया कि परिवार के बिना सहमति से ही गत जुलाई माह में घर के पास रहने वाले एजाज अहमद उर्फ आशिक पुत्र जाकिर हुसैन से विवाह कर लिया गया है । जिसके बाद एजाज मृतिका पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहा था किंतु युवती इस हेतु सहमत नही हो रही थी जिस कारण एजाज अपने घर मे रखने के बजाय ओबरा में किराए का कमरा लेकर रखा हुआ था और आये दिन दोनों में धर्म परिवर्तन को लेकर विवाद की स्थिति बनी हुई थी जिस बाबत एजाज ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर जघन्य तरीके से युवती की हत्या कर दी। बताते चलें कि घटना वाले दिन लास को कब्जे में लेकर पुलिस मृतिका के गायब सर को ढूढने में लगी जो 23 सितम्बर को शव से कुछ दूरी पे प्राप्त हुआ जिसके मिलते ही कहानी हत्या की हर किसी को समझ आने लगी अब अन्य कार्यवाई के साथ पुलिस के लिए चुनौती था जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करना नगर में लव जेहाद की बातों का माहौल गर्म होने लगा पुलिस अपनी तफ्तीश को आगे बढ़ाई तो पाया कि मृतिका का पति किसी अन्य समुदाय धर्म विशेष का मृतिका से भिन्न था और उसी ने पूरे घटना को अपने दोस्त संग अंजाम दिया। घटना के बाद प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो हत्या इतनी बर्बरता से की गई थी कि देखकर हर किसी की रुह कॉप जा रही थी । जब पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी की तो हर किसी के जुबा पे सहज ही यह बात आती रही कि घटना कट्टरपन्ति सोच के कारण ही हुई है अन्तोगत्वा हुआ भी वही ।

अभियुक्तों के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन, चाकू, फावड़ा , लोहे की राड अल्टो कार पुलिस ने बरामद कर लिया है। एवं पकड़े गए अभियुक्तों की विभिन्न धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया गया। साथ ही पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि आगे NSA की कार्यवाई भी की जाएगी ।

Translate »