वाडी परियोजना फेज 1 का डी० डी० एम० नाबार्ड द्वारा मॉनिटरिंग विजिट किया गया

सोनभद्र।आज वाडी परियोजना फेज 1 के अंतर्गत वाडी ग्राम भालूकुदर व वाडी ग्राम पिप रहवा में श्री पंकज कुमार डी० डी० एम० नाबार्ड सोनभद्र द्वारा मॉनिटरिंग विजिट किया गया जिसमें सर्व प्रथम निगाई के किसानों के साथ बैठक की गई बैठक में सर द्वारा परियोजना के अंतर्गत किए गए कार्यों की समीक्षा की गई तत्पश्चात फील्ड भ्रमण किया गया।

इसके उपरांत सर द्वारा वाडी एरिया में कराए गए कार्यों का निरीक्षण किया गया जैसे पोध का विकास,वाटर रिसोर्स,सी० पी० टी ०, घेराबंदी,तालाब ,मेडबंदी,वाडी में फसल,जलकुंड,वार्मी खाद उत्पादन यूनिट,सब्जी की खेती ( मचान विधि,रिज बेड सिस्टम) व भूमिहीन किसानों को परियोजना के अंतर्गत दिए गए दुधारू गाय का भी निरीक्षण किया गया तथा किसानों की सहभागिता को देखा गया। आज के कार्यक्रम में डी० डी० एम० नाबार्ड एवम् डेवलपमेंट अल्टरनेटिव से के० एम० त्रिपाठी,पंकज सिंह व अरविन्द तिवारी जी उपस्थित रहे।

Translate »