रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक को पत्र देकर चुनार-गढ़वा रेलखंड पर ट्रेनों के संचालन की मांग की

शिवानी/आदित्य सोनी
रेणुकूट (सोनभद्र)।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला कार्यसमिति सदस्य सूरज ओझा ने रेणुकूट रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक को पत्र देकर चुनार-गढ़वा रेलखंड पर ट्रेनों के संचालन की मांग की है। स्टेशन अधीक्षक को दिए पत्र में भाजपा नेता ने लिखा है कि नगर में एक बड़ी आबादी गैर जनपद व राज्यों की रहती है। बीते 6 माह से ट्रेनों का संचालन ठप होने से लोग बेहद परेशान हैं। अन्य कई रूटों पर ट्रेन चल रही है मगर इस रुट पर एक भी ट्रेन न चलने से लोग परेशान हैं। भाजपा नेता का कहना है कि ट्रेनों के संचालन शुरू होने से लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी इसलिए इस रूट पर भी तत्काल ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal