रिहंद के कार्यकारी निदेशक ने किया 20 मेगावाट सौर ऊर्जा प्लांट का उद्घाटन

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र) मंगलवार की सायं एनटीपीसी रिहंद स्टेशन के समीपवर्ती ग्राम सभा सिरसोती के टोला अधौरा में कार्यकारी निदेशक (रिहंद) बालाजी आयंगर ने ऐश डाइक पर लगने वाले 20 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा प्लांट का उद्घाटन किया । कार्यकारी निदेशक श्री आयंगर ने 20 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा प्लांट का उद्घाटन विधि-विधान से पूजा अर्चना करने के उपरांत फावड़े से उक्त ज़मीन को खोद कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया । इस कार्य को पूरा करने का लक्ष्य आगामी वर्ष 2021 के मार्च महीने तक निर्धारित किया गया है ।

उद्घाटन अवसर पर मुख्य रूप से महाप्रबंधक (ओ एंड एम) ए सी साहू, महाप्रबंधक (एफ़ एम) एम रमेश, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) एस श्रीकृष्णा, महाप्रबंधक (एडीएम) के एन रेड्डी, महाप्रबंधक (टी एस) द्व्यय ई नन्द किशोर एवं ए के पपनेजा, धनवंतरी चिकित्सालय की मुख्य चिकित्साधिकारी रेनू सक्सेना, अपर महाप्रबंधक (मा0 सं0) के एस मूर्ति, अपर महाप्रबंधक (एफ़ क्यू ए) उमेश कुमार श्रीवास्तव, प्रोजेक्ट के अपर महाप्रबंधकों पी बी प्रांजपे, रवि शंकर व सुधीर कुमार श्रीवास्तव, उप महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट) एस सी श्रीवास्तव, उप महाप्रबंधक (टीएसी) डी मंडल, प्रोजेक्ट मैनेजर (सेफ़्टी कंट्रोल एंड डिवाइस) अभिषेक चोपरा, आदि के साथ-साथ स्टेशन के अन्य उच्चाधिकारीगण मौजूद थे

Translate »