आत्मनिर्भर भारत की ओर एक कदम
शिवानी/आदित्य सोनी
रेणुकूट (सोनभद्र)। इनरव्हील क्लब के सदस्य एक कुम्हार से मिलने गए। कोरोना काल में हर आदमी परेशान है लेकिन कुछ लोगों की हालत ज्यादा दयनीय है, खासकर कुम्हार। यह लोग मिट्टी से बने हुए सामान मार्केट में बेचते हैं लेकिन इस समय लंबे टाइम तक बाजार बंद होने के कारण और त्योहारों पर सन्नाटा होने के कारण इनका व्यवसाय और भी चौपट हो गया है।
क्लब मेंबर्स ने उसके बच्चों को पढ़ाई के लिए कॉपी, ड्राइंग बुक कलर्स, पहनने के लिए समस्त परिवार के कपड़े, फल, मिठाई, मास्क एक कंबल, सेनेटरी पैड और कुछ जरूरत का सामान परिवार को दिया।
सदस्यों ने कुम्हार को कुछ नई चीजें बनाने के लिए प्रेरित किया और उसे खरीदने का आश्वासन भी दिया। क्लब मेंबर्स ने वहां उपस्थित अन्य गरीब बच्चों को और बड़ों को भी मास्क और मिठाई वितरित की इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष हनी सोमानी, अध्यक्ष विनीता बंसल, सेक्रेटरी छाया मालवीय, एडिटर रश्मि जैन के साथ क्लब मेंबर्स वंदना कुशवाहा, अर्चना राठौर और संध्या सिंह उपस्थित थे।