नायब तहसिलदार ने विस्तारीकरण क्षेत्र के लोगो को किया आस्वस्त
घर खाली करने को लेकर विस्तारीकरण क्षेत्र के निवासी हो रहे है भृमित
(म्योरपुर-पंकज सिंह)
म्योरपुर हवाईपट्टी के विस्तार कार्य को गति देने एवं आ रही अड़चनों को नायब तहसीलदार सूर्य बली मौर्य की अगुवाई में राजस्व निरीक्षक मोहम्मद आरिफ व क्षेत्रीय लेखपाल सुरेंद्र नाथ पाठक की टीम हवाई पट्टी के उत्तरी सीमा वाले क्षेत्र में गवर्नमेंट ग्रांट की भूमि पर आबाद ग्रामीणों से मिल उन्हें 3,50 लाख के मुख्यमंत्री आवास एवं 10 बिस्वा कृषि पट्टा दिए जाने के शासन द्वारा लिए गए निर्णय से अवगत कराते हुए उन्हें शीघ्र घर खाली करने का सुझाव दिया ताकि निर्माण कार्यों को गति मिल सके राजस्व विभाग की टीम ने ग्रामीणों को बताया कि उनके लिए आवंटित आवासों के निर्माण में जो समय लगेगा इतने दिनों के लिए दुद्धी विंढमगंज मार्ग पर कनहर नदी के समीप निर्मित कांशीराम शहरी आवास खाली कराए गए हैं टीम द्वारा दी गई जानकारी के बाद प्रभावित परिवार के लोग गुलाम रसूल अनवर सनवर राम किशुन लाल बहादुर हुकुमचंद इस बात को लेकर भ्रमित है कि उन्हें उनके जमीन एवं मकान के एवज में मात्र काशीराम आवास का ही कमरा दे चलता कर दिया जाएगा वही उनके सामने यह भी समस्या होगी कि वे अपने गृहस्थी के सारे सामान एक बार म्योरपुर से दुद्धी तथा फिर दुद्धी से म्योरपुर ढोने को विवश होंगे जिससे उनकी क्षति होगी साथ ही भाड़े में भी मोटी रकम लगेगी वही इन्हें यह भी चिंता परेशान कर रही है कि जब वे दुद्धी चले जाएंगे तो 32 किमी मीटर दूर से अपनी फसलों की सुरक्षा कैसे करेंगे प्रभावित लोग दुविधा के शिकार हो रहे हैं इनका कहना है कि उन्हें दुद्धी ना भेजा जाय ।