(म्योरपुर-पंकज सिंह)
म्योरपुर विकास खण्ड क्षेत्र के भलही स्थित सर्वेश्वरी समूह के प्रांगण में सोमवार को सर्वेश्वरी समूह की म्योरपुर इकाई ने हर्षोल्लास के साथ मनाया 59वा स्थापना दिवास सर्वेश्वरी समूह म्योरपुर के अध्यक्ष कृष्णदेव जायसवाल ने कहा कि श्री सर्वेश्वरी समूह 21 सितंबर को अपना स्थापना दिवस मनाती आ रही है पर

इस समय कोविड 19 को देखते प्रांगण में ही समूह के सदस्यों के साथ पूजा कर कार्यक्रम को समाप्त कर दिया गया इस दौरान शेषनाथ तिवारी, अशोक कुमार (पप्पू जी) राधे चौकसी महेंद्र कुशवाहा ओम प्रकाश विजय जयसवाल राजेश गुप्ता लालजी रामदेव जी रामकुमार सिंह श्रीमती मंगला मिश्रा दयाशंकर जी रजनीश श्रीवास्तव जी आदि लोग उपस्थित रहे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal