
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
मामला बभनी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पोखरा का।
बभनी थाना क्षेत्र के पोखरा गांव में रविवार को एक महिला ने अपने चचेरे ससुर के गर्दन पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया।गर्दन पर हुए प्रहार से ससुर की हालत गंभीर होंने पर उसे जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया।जानकारी के अनुसार भगवान दास 60 निवासी खोतोमहुआ रविवार को दोपहर में करीब एक बजे अपने भतीजे बालकेश्वर के घर गया।वहां पहुंचने पर वह खाने के लिए बैठा और खाना खाने लगा।इसी बीच उसकी बहु उर्मिला देवी अपने चचेरे ससुर के गर्दन पर कुल्हाड़ी से दो बार प्रहार कर दिया और भगवान दास वहीं गिर गया। कुछ देर बाद जब गांव वालों को पता चला तो बभनी थाने पर घटना की सूचना दिये।घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक अविनाश चंद्र सिन्हा सब इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद यादव मयफोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये।घायल भगवान दास को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में उपचार के लिए भर्ती कराया जहां हालत गंभीर होने पर उसे जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि हमला करने वाली महिला अर्धविक्षिप्त है।जब इस संदर्भ में सब इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद यादव से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि अभी घटना के संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली है। मामले की जांच की जा रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal