क्षेत्र से नीम व बबूल की लकड़ी की हो रही तस्करी
*बड़े पैमाने पर चल रही है अवैध आरा मशीन
नवीन चन्द्र
कोन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गिधिया में मुखबिर की सूचना पर थाना निरीक्षक ने अवैध नीम के लकड़ी ट्रक पर लगा पकड़ा वही दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को सुबह गश्त के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक ट्रक में भारी मात्रा में लकड़ी भर कर जाने की तैयारी में है वही मुखबिर की सूचना को सही मानते हुए थाना निरीक्षक अरविंद यादव उप निरीक्षक मनोज यादव कांस्टेबल मनोज यादव,व रुद्र प्रताप यादव समेत मौके पर पहुचे वही खड़ी ट्रक को देखा तो उसमें लकड़ी के कई बोट रखे गए थे जिस पर थाना निरीक्षक ने उक्त सभी बोट की नापी व संख्या की गिनती कराई जिस पर कुल छोटे बड़े 34 लकड़ी के बोट बरामद किए गए वही मौके पर बहाव खा पुत्र कलीम उल्ला निवासी गिधिया व बसन्तु यादव पुत्र भगवान यादव निवासी निपराज थाना राबर्टसगंज से उक्त लकड़ी व गाड़ी की कागजात की मांग की गई जिस पर उक्त दोनों ने कोई भी लकड़ी की कागजात नही दिखाई जिस पर थाना निरीक्षक ने दोनों को धारा 4/10 वन संरक्षण अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया वही गाड़ी व लकड़ी को सीज कर दिया बता दे कि क्षेत्र में अभी तक कोई भी आरा मशीन का लाइंसेंस नही होने के बात भी धड़ल्ले से चल रहा है वही कुछ दिन पहले वन विभाग द्वारा एक आरा मशीन को बन्द कराया गया था जिस पर पुनः संचालित हो गया है