अंग्रेजो की तरह भारत से प्लास्टिक मुक्त करना है -सदर विधायक

कोन/सोनभद्र-प्रधानमंत्री के 70 वाँ जन्मदिन पर सदर विधायक भूपेश चौबे ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व0 भुनेश्वर प्रसाद गुप्ता के ग्राम रोरवा में बने समाधि स्थल से सिंगल यूज प्लास्टिक से भारत को मुक्त कराने की अभियान की शुरुआत किया है उन्होंने कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सभी देशवाशियो को यह संकल्प लेना चाहिए कि जिस चीज से किसी व्यक्ति को कोई नुकसान पहुँचता है वह चीज का त्याग कर देना चाहिए जैसे हमारे पूर्वज स्व0 भुनेश्वर प्रसाद गुप्ता,स्व0 राममनोहर त्रिपाठी ,स्व0 सूबेदार प्रसाद ने हम लोग को एक सिख दे कर गया कि अंग्रेज भारत को नुकसान पहुचाना चाहते थे तो पूर्वजो ने उनको खदेड़ दिया और भारत को आजाद कर अंग्रेजो से मुक्त किया ठीक उसी प्रकार देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने 15 अगस्त को देशवाशियो से आग्रह किया था कि हम लोग अपने देश से गंदगी मिटायेंगे और स्वच्छ भारत का निर्माण करेंगे यह सिंगल यूज प्लास्टिक सिर्फ हमारे लिए नही खेत मे पैदावार कि क्षमता कम करता है हमारे गाय माता की पेट मे जाकर उनको मौत देता है यही नही पर्यावरण को भी इससे नुकसान हो रहा है जिससे हम लोग को आज प्रधानमंत्री के

जन्म दिन पर संकल्प लेना है कि भारत को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करेंगे आज से हमलोग बाजार में घर से झोला लेकर समान खरीदने निकलेंगे वही समाधि स्थल से सदर विधायक ने रोरवा के पुरानी शिव मंदिर तक प्लास्टिक को बोरी में रखना आरम्भ किया वही मंदिर परिसर व प्राथमिक विद्यालय में झाड़ू लगाकर लोगो को स्वच्छ भारत अभियान के साथ जुड़ने का आवाह्नन किया और स्वच्छ रहने में बीमारी व तमाम तरह के रोग को दूर भगाने का भी लोगो को जागरूक किया वही इस अभियान में भोजराज डबलू,विनय,प्रह्लाद,धीरेन्द्र पटेल,राजू बाबा आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे

Translate »