बीजपुर ( सोनभद्र ) थाना क्षेत्र के सिरसोती ग्राम पंचायत के टोला कोडार में बुधवार की रात पशुपालक खजांची पाल पुत्र शंखलाल पाल निवासी कोडार टोला मुंनगहवा में आकाशिय बिजली के कहर से 09 बकरियों की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार रात करीब 11बजे तेज बारिश के बीच गरज चमक और धमाके के साथ आकाशी बिजली गिरी जिसकी चपेट में आने से 09 बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई वही गम्भीर रूप से घायल एक बकरी की हालत अभी भी नाजुक बताई जा रही है। एक साथ इतनी बकरियों की मौत से पशुपालक किसान के सामने जीवकोपार्जन का सहारा बनी बकरियों के मौत से संकट की स्थिति उतपन्न हो गई है। खबर लिखे जाने तक पशु चिकित्सा अधिकारी बीजपुर सहित क्षेत्रीय लेखपाल को सूचना दे दिया गया है डॉक्टर द्वारा पोस्टमार्टम उपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी। पशुपालक खजांची पाल ने तहसील प्रशासन द्वारा आपदा राहत कोष से आकाशिय बिजली से हुई क्षति पूर्ति की माँग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal