(म्योरपुर/पंकज सिंह-9956353560)

म्योरपुर विकासखण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत आरंगपानी के झरईलटोला में गुरुवार दोपहर दो बजे आकाशीय बिजली की चपेट मे आने से एक गाय की मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी पशुपालक त्रिलोकी पुत्र स्व0 गुलाबचंद ने बताया कि मैने एक वर्ष पहले 50 हजार की रकम से दुधारू गाय खरीदा था मेरी गाय दोनो वक्त मिलाकर लगभग 25 लीटर तक दूध देती थी,लेकिन आज आकाशीय बिजली की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। पशु स्वामी ने बताया कि पशु चिकित्सक तथा क्षेत्रीय लेखपाल को फोन के माध्यम से सूचना दे उचित मुआवजे दिलाये जाने का मांग किया है
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal