छपका पावर हाउस में धुमधाम से मनाया गया आदिशिल्पी विश्वकर्मा भगवान का पुजनोत्सव

संजय सिंह/दिनेश गुप्ता

राबर्ट्सगंज देव को धूमधाम से मनाई गई। इसशिल्पी व यंत्र निर्माता-अधिष्ठाता भगवान विश्वकर्मा की जयंती वृहस्पति अवसर पर कारीगरों व कर्मचारियों ने विश्वकर्मा की पूजा कर हुनरमंद बनने का आशीष मांगा। कहीं लोकगीत व भजन तो कहीं पूजा-अर्चना के साथ हवन, तो कहीं सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। जगह-जगह हुए हवन से वातावरण महक उठा छपका पावर हाउस में पूजा अर्चना विश्वकर्मा भगवान की मूर्ति स्थापित कर पुजा अर्चना की गयी । रामचरित मानस अखंड पाठ के समापन के बाद विश्वकर्मा कथा व यज्ञ के बाद बड़े ही धूमधाम से पुजा अर्चना की गई हवन पूजन के बाद प्रसाद वितरण किया गया।

इस मौके पर जेई विनोद,जेई अर्जुन यादव , आदि मौजूद रहे।
छपका पावर हाउस पर विश्वकर्मा भगवान की मूर्ति स्थापना कर पूजा अर्चना कर मिष्ठान वितरण किया गया। अधिशासी अभियंता अशोक मौर्य तथा अवर अभियंता जोखन राम ने विश्वकर्मा जी का मंत्रोच्चार के साथ तिलक व पूजन वंदन व हवन किया। इस मौके पर अधिशासी अभियंता अशोक मौर्य,अवर अभियंता जोखन राम,जेई अरविन्द मौर्य, जेई अर्जुन यादव,जेई विनोद,जेई एस एस गुप्ता, विवेकानंद, संजय ठाकुर, वरुण कुमार, एवं बिद्युत विभाग के समस्त कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित रहे

Translate »