बीजपुर (सोनभद्र)थाना क्षेत्र के अलग अलग गाँवो में आकाशिय बिजली के कहर से तीन जर्सी गाय की मौत हो गयी तो तीन महिलाएं घायल हो गयी। पहली घटना में नेमना गाँव टोला नउआपाथर में मंगलवार की शाम आकाशिय बिजली की चपेट में आने से तीन महिलाएं झुलस गयी। चीख पुकार सुन दौड़े परिजनों ने तत्काल एनटीपीसी के धनवन्तरि अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ तीनो की हालत स्थिर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार किस्मतिया देवी पत्नी मालिक राम 45 वर्ष बेटी कुमारी बिमला 16 वर्ष , कुमारी मिथिला 13 वर्ष अपने घर के बरामदे में बैठ कर कुछ काम कर रही थी कि इसी बीच तेज बारिश के बीच जोरदार गरज चमक और धमाके के साथ आकाशिय बिजली गिरी जिसके झटके में आकर मां बेटी तीनो घायल हो गयी। घर मे मौजूद अन्य परिजनों की चीख पुकार पर लोग मौके पर पहुँच कर तत्काल
एनटीपीसी के धन्वन्तरि अस्पताल लेकर पहुँचे जहाँ तीनो का इलाज जारी है। वहीं दूसरी घटना बीजपुर के टोला शांतिनगर में शाम को घटी यहाँ किसान रघुराज सिंह पुत्र शिवबचन सिंह की तीन जर्सी गाय घर के पास चारा चरने निकली थी कि इसी बीच आकाशिय बिजली की चपेट में आ गयी और तीनों की खेत मे ही दर्दनाक मौत हो गयी। मृत गायों की कीमत लगभग दो लाख रुपये बताया जा रहा है। गायों की मौत से किसान के घर मे मातम पसरा है और रोजी रोटी का सहारा बनी गायों की मौत से संकठ उतपन्न हो गया है। लोगों ने तहसील प्रशासन से तत्काल आपदा राहत कोष से सहायतार्थ मदत की मांग की है। साथ ही जिला प्रशासन से लोगों ने माँग किया कि परियोजना से आस पास के गाँवो में तड़ितचालक यंत्र लगवाये जाय जिससे आएदिन हो रही जनधन की हानि को बचाया जा सके।