हवाईपट्टी के विस्तार क्षेत्र में आने वाले गवर्मेंट ग्रांट की भूमि पर आबाद है कई परिवार
सिर्फ प्रधानमंत्री आवास देने की नीति को दमनकारी करार दिया ग्रामीणों ने
म्योरपुर(पंकज सिंह)
म्योरपुर हवाईपट्टी के विस्तार में क्षेत्र में आने वाले म्योरपुर व कुंडाडीह ग्राम पंचायत के आधा दर्जन परिवारों ने शाशन द्वारा सिर्फ प्रधानमंत्री आवास दे उन्हें भी स्थापित करने की प्रक्रिया को दमनकारी करार देते हुए जमीन मकान के बदले जमीन व मकान से कुछ भी कम स्वीकार ना होने की बात कहते हुए मंगलवार को प्रदर्शन कर उनकी समस्या को गंभीरता से लेने की मांग की।
विस्तार क्षेत्र में उत्तर की ओर रिहंद जलाशय के निर्माण के कारण मोहरी कला से विस्थापित गुलाम रसूल पुत्र कादिर अनवर,अनवर तथा रामकिशुन,लाल बहादुर,हुकुमचंद को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गवर्मेन्ट ग्रांट की भूमि म्योरपुर व कुंडाडी के चंदभान नगर में दे बसाया गया था इन सभी को अब मुआवजा नहीं दिया गया है जबकि मकान हटाए जाने का दबाव बनाया जा रहा है जमीन मकान के एवज में मात्र प्रधानमंत्री आवास देने की बात कही जा रही है अनवर,सनवर सहीत सभी परिजनों का कहना है कि शासन हमारे कच्चे मकान के बदले कच्चा मकान दे जितने कमरे एवं क्षेत्रफल का मकान है उतना दे नहीं तो 3 दर्जन लोगों वाले परिवार का गुजारा आवास में संभव नहीं है वहीं दक्षिणी भाग में वन भूमि पर कई पीढ़ियों से आबाद नन्हे यादव ने बताया उन्हें हटाया जा रहा है हम कहां जाएं हमें ना तो जमीन का मुआवजा दिया गया ना ही घर का ग्रामीणों ने मांग की है कि उनके साथ न्याय संगत प्रक्रिया अपनाई जाए ताकि वे बे घर न हो।