बीजपुर (रामजियावन गुप्ता) । एनटीपीसी के रिहंद स्टेशन में चालू माह सितंबर की 1 तारीख से मनाए जा रहे हिन्दी पखवाड़े का समापन समारोह कोविड-19 के कारण सामाजिक दूरियों का अनुपालन करते हुए सादगीपूर्ण वातावरण में सोमवार को प्रशासनिक भवन के समन्वय प्रेक्षागृह में विविध कार्यक्रमों व पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न किया गया । समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित कार्यकारी निदेशक (रिहंद) बालाजी आयंगर ने अन्य सहअतिथियों के साथ संयुक्त रूप से प्रज्ञादीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इसके पूर्व मुख्य अतिथि एवं अतिथियों को गुलदस्ता प्रदान कर उनका स्वागत किया गया । कार्यक्रम के शुरुआती दौर में प्रेक्षागृह में एनटीपीसी गीत का गायन किया गया । मुख्य अतिथि श्री आयंगर ने अपने संबोधन में समारोह में प्रस्तुत किए गए विविध कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि हम अपने रोज़मर्रा के जीवन में अधिक से अधिक हिन्दी का प्रयोग करके उसे आगे बढ़ाने में सहयोग प्रदान कर सकते हैं । उन्होने कहा कि हमारी सोच में हिन्दी होनी चाहिए । हिन्दी को परिस्कृत करने के लिए हम सब को हिन्दी साहित्य का अध्ययन भी करना चाहिए ।
समारोह की समाप्ति पर मुख्य अतिथि एवं सहअतिथियों द्वारा विजेता प्रतिभागियों, निर्णायक मंडली एवं सहयोगियों को पुरस्कार देकर उन्हें सम्मानित किया गया ।
समारोह के शुभारंभ होने के पूर्व अपर महाप्रबंधक (मा0 सं0) के एस मूर्ति ने मुख्य अतिथि एवं प्रेक्षागृह में उपस्थित सभी लोगों का अपने संबोधन के जरिए स्वागत करते हुए हिन्दी पखवाड़े के दौरान आयोजित कार्यक्रमों का विवरण सभी के समक्ष रखा । हिन्दी पखवाड़े के दौरान आयोजित ऑनलाइन विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रथम विजेताओं द्वारा अपनी-अपनी मोहक प्रस्तुति दी गई जो दर्शकों द्वारा काफी सराही गयी ।
समारोह का संचालन कार्यपालक (नैगम संचार) शिक्षा गुप्ता व बी शेषन ने संयुक्त रूप से तथा धन्यवाद ज्ञापन अपर महाप्रबंधक (ईईएमजी) व राजभाषा कार्यान्वयन समिति सदस्य हरेराम सिंह ने किया । समारोह में मुख्य रूप से मुख्य महाप्रबंधक (ओ एंड एम) ए सी साहू, महाप्रबंधकगणों में एम रमेश, ए के चट्टोपाध्याय, के एन रेड्डी, एस कृष्णा, के सी त्रिपाठी, ई नन्द किशोर व ए के पपनेजा आदि अधिकारीगण उपस्थित थे ।