डीएम द्वारा गठित टीम द्वारा जांच शुरू कराये जाने को लेकर ट्रैक्टर मालिकों ने किया प्रदर्शन

समर जायसवाल-

उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर जल्द से जल्द जांच शुरू किए जाने की उठाई मांग

मामला विंढमगंज रेंज में अवैध बालू खनन में रेंजर व डिप्टी द्वारा धन उगाही का और रेलवे दोहरीकरण में अवैध बालू की आपूर्ति का

दुद्धी/सोनभद्र| डीएम एसराज लिंगम द्वारा गठित त्रिसदस्यीय जांच कमेटी द्वारा रेंज के वनाधिकारियों के सह पर भारी पैमाने पर हुए अवैध बालू खनन और रेलवे दोहरीकरण में उसकी आपूर्ति व माहवारी के तौर पर वन विभाग के रेंजर और डिप्टी रेंजर द्वारा अवैध धन उगाही की जल्द से जल्द जांच शुरू कराये जाने की मांग को लेकर विंढमगंज रेंज व थाना क्षेत्र के विभिन्न ट्रैक्टर मालिकों ने प्रदर्शन किया,इसके बाद सभी लोगों ने सामूहिक रूप से उपजिलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपा| दिए ज्ञापन में अवगत कराया कि 1 सितंबर को उन्होंने जिला मुख्यालय पर डीएम महोदय को शपथपत्र के साथ रेलवे दोहरीकरण में पिछले तीन सालों के दौरान ट्रेक्टरों के माध्यम से भारी पैमाने पर स्थानीय नदियों कनहर और मलिया अवैध बालू खनन आपूर्ति किये जाने की शिकायत की गई थी जिसकी जांच को लेकर डीएम ने 3 सितंबर को आदेश जारी किया था आदेश के मुताबिक जांच हम सभी की मौजूदगी में कराये जाने की बात कही गयी है जिससे हम सब खनन स्थल और आपूर्ति स्थल को दिखा सकें 10 दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट डीएम कार्यालय सबमिट करने की बात कही गयी है लेकिन आज 14 सितंबर हो गया और आदेश जारी हुए 10 दिन बीत गए और अभी तक जांच शुरू नहीं हुआ | इस पर उपजिलाधिकारी ने कहा कि किन्ही कारणों बस जांच शुरू होने में देरी हुई है घबराए नहीं आपके मैजूदगी में जांच जल्द शुरू की जाएगी।
बता दे कि विंढमगंज रेंज के ट्रैक्टर स्वामियों ने 1 सितंबर को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर विंढमगंज रेंज में भारी पैमाने पर हुए अवैध खनन और रेलवे दोहरीकरण में सिंडीकेट के तहत पिछले तीन सालों के दौरान भारी पैमाने पर बालू आपूर्ति किये जाने व करोड़ो की राजस्व जोरी की जांच की मांग को लेकर शिकायती पत्र सौंपा था जिस पर डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इस मामले तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित किया है जिसमें विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जानी है |जांच टीम में उपजिलाधिकारी दुद्धी ,गैर क्षेत्र के उप प्रभागीय वनाअधिकारी और खान अधिकारी की मौजूदगी में होनी है|

Translate »