रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय थाने में शांतिभंग करने के अलग अलग मामलों में पांच का किया चालान।
पहला मामला खेत मे कूड़ा फेकने को लेकर मुन्नीलाल पुत्र शंखलाल और शम्भू पुत्र सुखदेव दोनो निवासी जरहा के निमडाँड़ के बीच विवाद हो गया और दूसरा मामला बीजपुर का हैं जिसमे राममिलन गुप्ता पुत्र रामधारी ने तहरीर दिया हैं कि उसके भाई रामशिरोमणि पुत्र रामधारी को पुराने रंजिश को लेकर रामेश्वर उर्फ शेरा पनिका,अजय पनिका, संजय पनिका पुत्रगण स्व.पन्नालाल पनिका ने गली गलौज दिया मना करने पर लाठी डंडों व लात घूसों से पिटाई किया। हरकत में आई बीजपुर पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर सोमवार को शान्ति भंग की धारा 151,116 और 107 चालान करने की कार्यवाही की।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal