सड़ी गली अवस्था में मिली चौथे किशोर की शव

जुगैल/ सोनभद्र -बिते शनिवार को कुड़ारी हादसे में लापता चौथे किशोर का शव सोमवार को जुगैल थाना क्षेत्र के चतरवार गाँव के समीप सोननदी में चौथे किशोर रोहित पुत्र लालबहादुर का शव सड़ी गली अवस्था में मिला| प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिते शनिवार को जुगैल थाना क्षेत्र के कुड़ारी ग्राम पंचायत अंतर्गत सोननदी मे नहाते समय चार किशोर डुब गये थे जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद एक शव की बरामदगी शनिवार को ही कर ली गई थी तथा दो शवों की बरामदगी रविवार को घटना स्थल से लगभग बीस किलोमीटर दूर सोननदी मे सेमीया तथा करगरा घाट पर कर ली गई थी परंतु एक शव रोहित की काफी तलाश के बावजूद नहीं मिल सकी थी किंतु प्रशासन के साथ साथ परिजन भी लगातार सोननदी मे तलाशी अभियान चलाये हुए थे तभी सोमवार को सायं चतरवार गाँव के समीप सोननदी में सड़ी गली शव होने की सुचना मिली जिसके बाद मौके पर परिजनों ने शव की शिनाख्त रोहित के रूप में कि जिसके बाद शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी ओबरा भाष्कर वर्मा, जुगैल प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह के साथ ही मध्यप्रदेश की पुलिस मौजूद रही|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal