बभनी थाना के झिल्ली महुआ गांव के थे दोनों युवक
म्योरपुर थाना के स्थानीय कस्बा स्थित ब्लॉक के पास ट्रक के रौंदने से हुई थी मौत
म्योरपुर(पंकज सिंह)

म्योरपुर थाना के स्थानीय कस्बा स्थित ब्लॉक कार्यालय के समीप मूर्धवा बीजपुर मार्ग पर ट्रक के धक्के से हुई बाइक सवार दोनों युवकों की पहचान हो गयी है।एस आई काशी सिंह कुशवाहा ने बताया कि 22 वर्षीय राम नरेश पुत्र रामलखन,एवं 16 वर्षीय जयशंकर पुत्र रघुनाथ निवासी झिल्ली महुआ ग्राम पंचायत नधिरा थाना बभनी के रूप में हुई है। दोनों चचेरे भाई थे और रिस्तेदारी में म्योरपुर थाना के कुशमहा जा रहे थे।बताया कि मृतक के पास मिले मोबाइल के जरिये दोनों की पहचान देर रात कर ली गयी थी। शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा ट्रक को पुलिस अपने कब्जे में ले चालक की तलाश कर रही है।उधर घटना की जानकारी परिजनों को मिली तो कोहराम मच गया।युवक घर मे रह कर खेती किसानी और दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal