
गुरमा सोनभद्र चुर्क गुरमा नगर पंचायत स्थित गुरमा मुख्य चौराहे पर तीन माह से नि शुल्क आयुष काढ़ा पिलाया जाना आसपास के लोगों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है। सुबह शाम दोनों वक्त इस पास के लोगों के साथ गुरमा मारकुंडी के युवा खिलाड़ियों को इस महामारी में अमृत का कार्य कर रहा है वहीं समाज सेवी वह बुध्दजीवी वर्ग भी इस पुनित कार्य की प्रशंसा की।
उक्त सम्बन्ध में बताया जाता है कि कोरोनावायरस के चलते जब से लाक डाउन लगा है तब से गुरमा मुख्य चौराहे स्थित एस एस जनरल स्टोर पर 3 माह से विश्व हिन्दू जागरण परिषद के नगर उपाध्यक्ष राज कुमार के व्दारा नि शुल्क आयुष काढ़ा पिलाये जाने कार्य चलने से आस पास के क्षेत्रों के साथ नगरवासियों समेत युवा खिलाड़ियों को भी इस महामारी में राहत मिल रही।इस पुनित कार्य के मौके पर मुख्य रूप से विश्व हिन्दू जागरण परिषद जिला महामंत्री चन्दन सिंह नगर संयोजक अमीत सिंह अनुराग अभिषेक मुलायम अतुल गणेश विपीन सुरेन्द्र संजय राजेश रिक्की इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal