गेट खुलवाने और राख लदी ट्रकों का आवागमन बंद करने को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) विगत 6 महीने से बंद पड़े एनटीपीसी रिहंद के डोडहर गेट को खोलने ,पुनर्वास की सड़कों से राख लदे ट्रकों का आवागमन बंद करने एवं क्षतिग्रस्त हो चुकी सड़कों का अनुरक्षण कराने जैसी विविध मामलों को लेकर गुरुवार को सैकड़ों विस्थापितों ,ग्रामीणों द्वारा गेट पर 4 घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया गया l जिला पंचायत सदस्य केदारनाथ यादव ,ग्राम प्रधान भागीरथी के नेतृत्व में गुरुवार की सुबह ही गेट पर लोग इकट्ठा हो गए एवं राख लदे ट्रकों का आवागमन रोक दिया गया l जिला पंचायत सदस्य केदार यादव ने बताया कि एनटीपीसी रिहंद द्वारा पुनर्वास दो में निकलने वाले डोडहर गेट को कोरोना के बहाने मार्च माह में बंद कर दिया गया था जिससे हजारों लोगों को परियोजना

परिसर स्थित बैंक ,पोस्ट ऑफिस ,स्कूल एवं प्लांट में जाने के लिए 10 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाकर परेशान होना पड़ रहा है l ग्रामीणों द्वारा कई बार पत्र देने के बाद भी एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा कोई सुनवाई नहीं किया जा रहा है l ग्राम प्रधान भागीरथी ने बताया कि एनटीपीसी रिहंद के राखी बंधे से प्रतिदिन सैकड़ों ट्रक राखी का परिवहन 3 महीने से डोडर के रास्ते कराने कराया जा रहा है जिससे सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है l ट्रकों से उड़ रही धूल और राख से लोगों को सांस लेना मुश्किल हो गया है l रात भर ट्रकों के आवाज से लोगों की नींद नहीं पूरी हो पा रही है l लगभग 4 घंटे तक चले विरोध प्रदर्शन के बाद मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक बीजपुर श्याम बहादुर यादव द्वारा लोगों को समझाने का प्रयास किया गया लेकिन विरोध प्रदर्शन में शामिल लोगों ने एनटीपीसी रिहंद के एच आर विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाए जाने की मांग की गई l एचआर विभाग से मौके पर पहुंचे वरिष्ठ प्रबंधक अनित कुमार और अजीत कुमार द्वारा 5 दिनों के अंदर

उच्चाधिकारियों से वार्ता कर समस्या का समाधान कराए जाने का आश्वासन देने के बाद ग्रामीणों द्वारा विरोध प्रदर्शन बंद किया गया l जिला पंचायत सदस्य केदारनाथ यादव ने कहा कि 5 दिन बाद भी एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा उचित निर्णय लेकर कार्रवाई नहीं किया गया तो धरना प्रदर्शन और स्वागत द्वार बीजपुर को बंद करने का बड़ा आंदोलन किया जाएगा l उक्त अवसर पर ग्रामीण रामबरन वैश्य, रमाशंकर वैश्य ,अभिषेक ,राजेश ,सुभाष गुप्ता, राम मनोहर ,गुलाब प्रसाद ,संदीप सहित सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल रहे l

Translate »