सर्प दंश से अधेड़ व्यक्ति की मौत

कर्मा /सोनभद्र(वरुण त्रिपाठी)

राबर्ट्सगंज कोतवाली के कतवरिया गांव निवासी नंदकुमार 55 वर्ष की सोमवार को सर्प काटने से मौत हो गई। परिजन सर्प दंश व्यक्ति नंद कुमार को गाजीपुर के सती मैया के दरबार ले गये। 2 घंटे बीतने के बाद परिजनों को कोई रिस्पांस न मिलने पर सती मैया के स्थानीय लोगों के सलाह पर मऊ जनपद के निजी अस्पताल में ले जाया गया ।जहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक मृतक को रविवार की रात में सर्प ने काट लिया था। मृतक नंदलाल पटेलअपना दल (एस) व्यापार मंच सोनभद्र के जिलाध्यक्ष जय सिंह के पिता थे।

Translate »