फोन पर कथित महिला ठग की धमकी के बाद,पीड़िता तनाव में
पंकज सिंह@sncurjanchal

म्योरपुर थाना के धनखोर ,के जुरा ,और बभनी थाना के फरीपान की आदिवासी अनपढ़ महिलाओ से सरकारी धन दिलाने के नाम पर कथित रूप ठगी किये जाने के बाद तीन दिन पूर्व हुए लिखित समझौते के दूसरे दिन कथित जाल साज महिला द्वारा फोन पर दी गयी धमकी के बाद फरीपान की आदिवासी महिला सुनहरिया देवी की तबिय बिगड़ गयी है।उसका इलाज स्थानीय झोला छाप चिकित्सक से कराया जा रहा है।पीड़िता के पति देवनारायण गोंड ने बताया कि ठगी करने वाली महिला ने थाने में समझौते के दूसरे दिन मेरे बेटे के फोन से मेरी पत्नी से बात की और धमकी दी कि पैसा नही देंगे तुम्हे जो करना है कर लो।ज्यादा उड़ोगी तो जान से हाथ धो लोगी ,इससे अच्छा है अपना मुंह बंद रखो और पैसा वापसी की बात भूल जाओ।इसके बाद पीड़िता को सदमा लगा और चक्कर आने के बाद बेहोस हो गयी।जिसका इलाज कराया जा रहा है।पीड़िता के पति के अनुसार जब एक सप्ताह में पैसा वापसी का लिखित समझौता हो गया है ।इस लिए अभी पुलिस के पास नही जा रहे है।बताया कि उसने जमीन गिरवी रखने के साथ सूद पर कर्ज लेकर पैसा दिया है।ऐसे में पैसा वापस नही मिला तो हम लोग भुखमरी के शिकार हो जाएंगे। पीड़िता के पति ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए मामले की उच्च स्तरीय जांच कर आरोपी महिला और उसके सरगना के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। बताते चले कि बभनी थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने धनखोर,चौना,जुरा,फरीपन की दर्जनों महिलाओ को सरकारी धन दिलाने का लालच दे जाल में फ़सायी और प्रत्येक से एक एक लाख रुपये की ठगी कर ली है।मामला थाने पहुँचा वहां कथित ठग महिला ने एक सप्ताह में पैसा वापस करने का लिखित वादा किया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal