समर जायसवाल-
दुद्धी / सोनभद्र| कोतवाली पुलिस ने शांति व्यवस्था में खलल डाल रहे विभिन्न गांवों के विभिन्न मामलों में कुल 11 लोगों का शांतिभंग में चालान कर दिया|
प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के झारोकला गांव में हृदयानंद व ईश्वर दयाल आपसी रंजिश में झगड़ा कर रहें थे जिन्हें शांति भंग में चालान कर दिया गया | महुअरिया गांव में हैंडपम्प पर पानी भरने को लेकर कुछ लोग झगड़ रहे थे जिस पर मौके पर पहुँची पुलिस एक पक्ष से कृष्णा प्रजापति समेत तीन लोग वहीं दूसरे पक्ष से बृजलाल प्रजापति समेत दो लोगो को हिरासत में लेकर शांतिभंग में चालान कर दिया। वहीं क़स्बे से सटे मलदेवा गांव में तीन युवक किसी महिला से झगड़ रहे थे जिस पर विकास मसीह ,अशोक कुमार व महेंद्र कुमार को शांतिभंग में चालान कर दिया गया|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal