
बकरिहवां/सोनभद्र (राहुल तिवारी) स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा महुली में शनिवार को लगभग शाम चार बजे के आस पास तेज गरज और तड़क के साथ आकाशीय बिजली गिरने से ग्राम सभा महुली निवासी रवि कुमार (30 )वर्ष पुत्र लखपति राम की हालत गंभीर रूप से घायल गया । मरीज दर्द से कराहने लगा तो परिजनों ने आनन फानन में एम्बुलेंस को फोन किया लेकिन घंटों तक कोई एम्बुलेंस नही आई और कोई भी सुबिधा न मिल पाने से परिजन परेशान होकर किसी तरह से अस्पताल को लेकर गए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal