पंकज सिंह@sncurjanchal
छत्तीसगढ़ एवं मध्य प्रदेश को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग इन दिनों गड्डो में तब्दील हो गयी है प्रदेश सरकार की गड्डा मुक्त दावे की पोल क्षेत्र से गुजरने वाले छोटे वाहन एवं बड़े वाहनों से लगाया जा सकता है ग्रामीण सुनील,मोहन,सुरेश,महेश का कहना है कि रासपहरी से मुर्द्धवा 11 कि.मी मुख्य मार्ग की सड़क इन दिनों गड्डो की पर्याय बन चुकी है आलम यह है म्योरपुर से आश्रम मोड़ जाने में पहले पांच से सात मिनट लगते थे लेकिन आज आधा धण्टे से भी ज्यादा समय लग जा रहा है दो पहिया सवार इन गड्डो में प्रतिदिन गिर चोटिल हो रहे है घरो के रसोई तक धूल धुस जा रही है लोग स्वास सम्बंधित विमारियों का शिकार हो रहे है ग्रामीणों ने ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए रासपहरी से मुर्द्धवा तक कि 11 किलोमीटर रोड़ को दुरुष्ट कराने की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal